स्पेस स्टेशन पर रिसाव, अमेरिकी हिस्से को हटाया गया

Last Updated 15 Jan 2015 08:34:13 PM IST

स्पेस स्टेशन के कूलिंग सिस्टम से रिसाव के कारण इसके अमेरिकी हिस्से को शेष केंद्र से अलग करना पड़ा.


स्पेस स्टेशन पर रिसाव

रूस के अंतरिक्ष विभाग के अधिकारियों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अंतरिक्ष केंद्र पर फिलहाल मौजूद तीन रूसी, दो अमेरिकी और एक इतालवी नागरिक अब रूसी हिस्से में हैं. 

रूस की संवाद समिति ने पहले बताया था कि केंद्र के अमेरिकी भाग से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है, रूस के अंतरिक्ष अभियान के कंट्रोल सेंटर के प्रमुख मैक्सिम मात्युशिन ने बताया, अमेरिकी हिस्से को अलग थलग कर दिया गया है. 
 
अंतरिक्ष केंद्र पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, अंतरिक्ष केंद्र के रूसी हिस्से का वातावरण भी दूषित हो गया है लेकिन वह सहनीय है. 
 
अब अमेरिका इस बात का निर्णय करेगा कि वह अपने हिस्से में आई इस गडबडी से कैसे निपटेगा, अंतरिक्ष केंद्र 15 देशों का संयुक्त अभियान है और इसकी देखरेख मुख्य रूप से रूस और अमेरिका करते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment