लाइबेरिया में जून तक होगा इबोला का खात्मा !

Last Updated 14 Jan 2015 09:06:42 PM IST

अगर अस्पतालों में भर्तियों और जागरूकता की मौजूदा उच्च दर को बरकरार रखा जाता है तो लाइबेरिया में इबोला महामारी खत्म हो सकती है.


लाइबेरिया में होगा इबोला का खात्मा

वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए एक नए मॉडल के तहत ऐसा माना जा रहा है.

यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इस मॉडल में कई कारकों को शामिल किया गया है, ये कारक हैं- संक्रमण की पहचान और उपचार, अस्पताल क्षमता का विकास और सुरक्षित दाह-संस्कार की विधियां, यह मॉडल संभवत: पहला ऐसा मॉडल है जिसमें इन सभी तत्वों को शामिल किया गया है.
 
इस मॉडल के अनुसार यदि अस्पताल में भर्ती कराए जाने की दर 85 प्रतिशत तक पहुंच जाती है तो लाइबेरिया में इबोला महामारी जून 2015 तक नियंत्रित कर ली जाएगी.
 
\'पीएलओएस बायोलॉजी\' नामक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के नेतृत्वकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया ओडम स्कूल ऑफ इकोलॉजी के सहायक प्रोफेसर जॉन डार्के ने कहा कि यह एक व्यावहारिक संभावना है, न कि एक पूर्व निश्चित निष्कर्ष, इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता और आगे बढ़ने के मौजूदा स्तर को बनाए रखा जाए.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment