चीन चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान भेजने और वापसी की दिशा में बढ़ा और आगे

Last Updated 11 Jan 2015 04:26:33 PM IST

चीन चंद्रमा पर मानव रहित अंतरिक्षयान भेजने और उसे वापस पृथ्वी पर लाने की अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है.


चंद्र अभियान में और आगे बढ़ा चीन (फाइल)

उसका प्रायोगिक उपग्रह आगामी परीक्षण के लिए रविवार को चंद्रमा की कक्षा में पहुंच गया.
    
बीजिंग अंतरिक्ष नियंत्रण केंद्र ने बताया कि चीन के मानवरहित चंद्र उपग्रह का सर्विस मॉड्यूल सफल रहा. इसके जरिए यह आठ घंटे की कक्षा में प्रवेश करता है.
    
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक मॉड्यूल पूरा हुआ और यह चंद्रमा की आठ घंटे की दीर्घ वृत्तकार कक्षा में प्रवेश कर गया.
    
केंद्र ने बताया कि यान को लगातार संतुलित ऊर्जा मिल रही है और यह बेहतर स्थिति में है. तय समय पर इसने काम किया और नियंत्रण स्थिर रहा. सर्विस माड्यूल का पता लगाने और संबंधित परीक्षणों को इसने सहजता से किया.
    
केंद्र के मुख्य इंजीनियर जोउ जियानलिंग ने बताया कि मॉडयूल 12 और 13 जनवरी को दूसरे और तीसरे चरण का काम करेगा. इससे अगले चंद्र अभियान की तैयारियों के परीक्षण के लिए 127 मिनट के कक्षा की अवधि को पूरा करेगा.
    
इस परीक्षण यान को 24 अक्तूबर को छोड़ा गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment