निसान और नासा मिलकर बनाएंगे स्वचालित उड़ने वाली कार

Last Updated 10 Jan 2015 07:20:31 PM IST

वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी निसान और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्वचालित और प्रदूषण रहित कार बनाने का पांच साल का करार किया है जो उड़ने में भी सक्षम होगी.


निसान और नासा मिलकर बनाएंगे उड़ने वाली कार (फाइल फोटो)

निसान ने जारी बयान में कहा है कि इस कार को नासा के कैलिफोर्निया में सनीवैले स्थित ऐमस रिसर्च सेंटर में इसकी जांच की जाएगी.

इस परियोजना पर सिलिकन वैली में नासा के शोधार्थी निसान के साथ मिलकर काम करेंगे.

उसने कहा कि इस प्रयास से ऐसी तकनीक विकसित की जा सकती है जिससे कार जमीन पर चलने के साथ ही आसमान में उड़ भी सकेगी. इस कार को इस वर्ष के अंत तक पेश करने की योजना है.

निसान के मुख्य कार्यकारी कार्लोस घोसान ने कहा, "यह भागीदारी निसान और नासा के लिए बेहतर साबित होगी और सिलिकन वैली में हमारा निवेश सुदृढ होगा."

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment