अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने पृथ्‍वी की तरह जीवन की संभावना वाले आठ नये ग्रह खोजे

Last Updated 08 Jan 2015 02:52:52 PM IST

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने आठ ऐसे नये ग्रहों की खोज की है जो जीवन को सहारा देने की संभावना में सक्षम हो सकते हैं.


वैज्ञानिकों ने पृथ्‍वी की तरह आठ नये ग्रह खोजे

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उनके सितारों के 'गोल्डीलॉक्स' जोन में आठ नये ग्रह मिले हैं.

'हारवर्ड-स्मिथसोनियान सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स' (सीएफए) के प्रमुख लेखक गुइलेर्मो टोरेस ने कहा, 'इनमें से अधिकांश ऐसे ग्रह हैं जहां पृथ्वी जैसी चट्टानें हो सकती हैं.' नासा के केपलर अंतरिक्ष दूरदर्शी के जरिए इन नये ग्रहों की पुष्टि की गयी है, अब केपलर के जरिए पुष्ट ग्रहों की संख्या 1,000 से अधिक हो गयी है.
 
इन आठ ग्रहों में दो ऐसे ग्रह हैं जो काफी हद तक पृथ्वी से मिलते-जुलते हैं. केपलर-438बी और केपलर-442बी नामक ये ग्रह लाल रंग के छोटे तारों की परिक्रमा करते है, ये तारे काफी छोटे और सूर्य के मुकाबले काफी ठंडे हैं.
 
केपलर-438बी अपने तारे का हर 35 दिन में एक चक्कर लगाता है दूसरी तरफ केपलर-442बी हर 112 दिनों में तारे का एक चक्कर पूरा करता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment