चीन ने किया अमेरिका तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण

Last Updated 21 Dec 2014 11:53:34 AM IST

चीन ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अपनी आधुनिकतम मिसाइल का परीक्षण किया.


अमेरिका तक मार करने वाली चीनी मिसाइल (फाइल फोटो)

नई मिसाइल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक हथियार है जो 12,000 किलोमीटर की सीमा में मौजूद अपने लक्ष्य को भेद सकती है.

अमरीकी सेना के मुताबिक नई मिसाइल से अमरीका भी चीन की मारक क्षमता के घेरे में आ गया है. वाशिंगटन फ्री बियाकोन के अनुसार चीन ने इसी माह 13 सितंबर को अपनी नई मिसाइल डीएफ-41 का परीक्षण किया.

हांगकांग स्थित एक समाचार के अनुसार यह मिसाइल अपने साथ 10 हथियार ले जा सकती है, जरूरत पड़ने पर मिसाइल से परमाणु अथवा आण्विक हथियारों से भी हमला किया जा सकता है.

उधर चीन की सरकार अथवा सेना ने परीक्षण के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment