जीएसएलवी मार्क-3 का प्रक्षेपण 18 दिसंबर को

Last Updated 13 Dec 2014 06:22:30 AM IST

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने अपने जियो सिंक्रोनस (भू-समकालिक) उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3 एक्स अभियान) का 18 दिसंबर को प्रक्षेपण करने का निर्णय किया है.


इसरो करेगा जीएसएलवी मार्क-3 का प्रक्षेपण 18 दिसंबर को

इसरो ने कहा था कि वह 15 से 20 दिसंबर के बीच आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसका एक प्रायोगिक परीक्षण करेगा.

जीएसएलवी मार्क-3 इसरो का अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है.

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसरो ने कहा है  ‘‘इसरो का एलवीएम-3 एक्स यान 18 दिसंबर को छोड़ा जायेगा.

यह अपने साथ सक्रिय ठोस बूस्टर, तरल कोर स्टेज और एक क्रायो स्टेज ले जाएगा.’’

इसरो ने बताया कि यह प्रायोगिक उप कक्षा उड़ान में क्रू मॉड्यूल एटमॉस्फेरिक री एंट्री एक्सपेरिमेंट ले जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment