हृदय रोग के लिए रामबाण दवा खोजी गई

Last Updated 09 Dec 2014 08:29:35 PM IST

इस नई दवा के चलते हार्ट अटैक और हार्ट फेल की आशंका को काफी कम किया जा सकता है.


हृदय रोग के लिए रामबाण दवा खोजी

हृदय रोगियों के लिए रामबाण दवा खोजी गई है, शोधकर्ताओं के अनुसार बैड कोलेस्ट्रोल से निपटने के लिए नई दवा ‘पेक मैन’ (एलिरोकुमेब) बेहद कारगर सिद्ध होगी,

इसे ‘स्टेटिन’ (खून पतला करने की दवा) के बाद खोजी गई सबसे महत्वपूर्ण दवा बताया जा रहा है, परीक्षणों के अनुसार नई दवा देने के बाद एक 40 फीसद वयस्कों के कोलेस्ट्राल का स्तर शिशु के बराबर आ गया. 
 
नई दवा एलिरोकुमेब शरीर में बैड कोलस्ट्रोल को खत्म कर देती है, डाक्टरों को उम्मीद है कि इस नई दवा को ‘स्टेटिन’ के बाद जाने हृदय मरीजों की सेहत में अत्यधिक सुधार हो सकता है. 
 
नई दवा खाने के बाद लोगों के शरीर में बैड कोलस्ट्रोल ‘लिपोप्रोटीन’ (एलडीएल) का स्तर बेहद कम हो गया। यह नवजात शिशु के बैड कोलेस्ट्रोल खून में 0.7 एमएमओएल प्रति लीटर पहुंच जाता है. 
 
इसमें 40 फीसद लोगों को फायदा हुआ है. 
 
दरअसल स्टेटिन (खून पतला करने की दवा) हर मरीज को फायदा नहीं करती है, कई मरीजों में इसके कुप्रभाव देखने को मिले हैं. 
 
स्टेटिन के कुप्रभावों के तहत बीमार होने की अहसास होना, कब्ज, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, टाइप टू डायबिटीज होने की आशंका आदि होती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment