GSAT-16 का प्रक्षेपण कौरू में खराब मौसम के चलते टला

Last Updated 05 Dec 2014 09:15:07 AM IST

भारत के संचार उप्रगह जीसैट 16 का आज तड़के फ्रेंच गुयाना के कौरू से किया जाने वाला प्रक्षेपण खराब मौसम के चलते टाल दिया गया.


जीसैट..16 का प्रक्षेपण कौरू में खराब मौसम के चलते टला (फाइल फोटो)

इसरो ने आज रात यह घोषणा की.

संचार सेवाओं में राष्ट्रीय अंतरिक्ष क्षमता को मजबूत बनाने के लिए डिजाइन किए गए जीसैट 16 को शुक्र वार को तड़के दो बजकर आठ मिनट पर एरियन 5 वीए221 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाना था.

इस दोहरे उपग्रह मिशन..जीसैट 16 और डायरेक्ट 14 को प्रक्षेपित किया जाना था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘‘ कौरू स्थित प्रक्षेपण स्थल पर खराब मौसम होने के चलते एरियन 5 वीए 221 रॉकेट से जीसैट 16 के प्रक्षेपण को टाल दिया गया है. हम आपको ताजा सूचना देते रहेंगे. ’’

एरियनस्पेस ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कौरू में मौसम की स्थिति पर अगली तारीख के बारे में फैसला किया जाएगा.

जीसैट 16 इनसैट 3 ई का स्थान लेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment