डाक पहुंचाने के लिए होगा ‘रोबोट विमानों’ का उपयोग

Last Updated 25 Nov 2014 03:22:20 PM IST

ये चालक रहित विमान थोड़े बड़े आकार के होंगे और 400 किमी की दूरी तक 200 किग्रा वजन ले जा सकेंगे.


अब ’रोबोट विमान‘ डाक ले जाऐंगे

रूस के जन सूचना और संचार मंत्रालय आजकल इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है कि रूस में डाक पहुंचाने के लिए चालक रहित विमानों का इस्तेमाल किया जाए. 

सोची में आयोजित ‘रोबोट तकनीक दिवस’ के अवसर पर रूस के जन सूचना और संचार मंत्री निकलाय निकिफोरफ ने यह जानकारी दी. 
 
रोबोटों को लोकप्रिय बनाने की चर्चा करते हुए निकिफोरफ ने विभिन्न कामों में रोबोटों का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया. 
 
उदाहरण के लिए उन्होंने कहा कि छोटी संख्या में मालों या डाक को पहुंचाने के लिए हम आज तक चालक रहित विमानों का उपयोग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. 
 
ये चालक रहित विमान थोड़े बड़े आकार के होंगे और 400 किलोमीटर की दूरी तक 200 किलोग्राम तक वजन ले जा सकेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment