चंद्रमा पर स्थाई शिविर बनाना चाहती है ब्रिटिश कंपनी

Last Updated 22 Nov 2014 05:55:26 PM IST

ब्रिटेन की निजी अंतरिक्ष कंपनी लूनर मिशन वन ने एक परियोजना शुरू की है जिसका उद्देश्य चंद्रमा पर एक स्थाई शिविर बनाना है.


चंद्रमा पर स्थाई शिविर बनाएगी ब्रिटिश कंपनी

जैसी कि योजना है, पहले चरण में वर्ष 2024 तक चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव के इलाके में जरूरी जानकारी जमा करने के लिए एक टटोलक भेजा जाएगा. 

इस परियोजना की लागत 50 करोड़ पौंड (लगभग 78 करोड़ डॉलर) है, अभी ब्रिटिश कंपनी ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लोगों के लिए स्थाई शिविर बनाने की कोई ठोस अवधि नहीं तय की है. 
 
इस परियोजना के निर्माता संभावी पूंजी निवेशकों को चंद्रमा पर एक प्रकार का अपना स्मारक बनाने का प्रस्ताव देंगे. 
 
उदाहरण के लिए जरूरी धनराशि देने वाला व्यक्ति चंद्रमा पर एक कंटेनर भिजवा सकेगा जिस में उसके ‘डीएनए’ के नमूने, उसके बारे में एक वीडियो फिल्म, उसकी पसंदीदा किताब या म्यूजिक फाइल रखी जाएगी. 
 
यह कंटेनर एक विशेष यंत्र द्वारा चंद्रमा पर पहुंचाया जाएगा और उसकी सतह में बनाई गई 10 मीटर गहरे कूप में रखा जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment