अब बुध ग्रह का अध्ययन करेंगे वैज्ञानिक

Last Updated 21 Nov 2014 07:10:36 PM IST

रूस, यूरोपीय संघ और जापान के वैज्ञानिक आने वाले कुछ वर्षों में बुध ग्रह का संयुक्त रूप से अन्वेषण करेंगे.


अब बुध ग्रह का होगा अध्ययन

यह जानकारी रूस के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के निदेशक लेव जेल्योनी ने प्रसारक एजेंसी ‘रूस आजकल’ के प्रेस केंद्र में दी. 

उन्होंने बताया कि रूस का एक उपकरण बुध ग्रह की दूर की कक्षा में जापानी अंतरिक्ष यान पर स्थापित किया जाएगा जबकि दो अन्य उपकरण इस ग्रह के करीब वाली कक्षा में परिक्रमा करने वाले दो यूरोपीय अंतरिक्ष वाहनों पर स्थापित किए जाएंगे. 
 
लेव जेल्योनी ने यह भी बताया कि रूसी वैज्ञानिक दो साल के बाद अपने जापानी और यूरोपीय समकक्षों के साथ मिलकर धरती से एक अंतरिक्ष मिशन को बुध ग्रह की ओर भेजेंगे ताकि इस ग्रह के रहस्यों का भेद पाया जा सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment