चीन ने चौथी बार हासिल किया सबसे तेज सुपरकंप्यूटर का तमगा

Last Updated 18 Nov 2014 03:08:39 PM IST

चीन ने लगातार चौथे साल विश्व के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर की सूची में तियान्हे-2 के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है.


सुपर कंप्यूटर तियान्हे-2 (फाइल)

यह बात वाशिंगटन से जारी एक रिपोर्ट में कही गई जो छमाही आधार पर प्रकाशित होती है.

आधिकारिक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सोमवार को जारी सूची में चीन के सुपर कंप्यूटर को शीर्ष स्थान पर रखा गया है.

तियान्हे-2 का चीनी भाषा में अर्थ है ‘आकाश गंगा-2’. इसका विकास चीन की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डीफेंस टेक्नोलाजी ने किया था. यह 33.86 पीटाफ्लाप प्रति सेकेंट की दर से परिचालन कर सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment