आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

Last Updated 17 Nov 2014 09:47:13 PM IST

वायुसेना में सतह से हवा में मार करने में सक्षम स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत रेंज (आईटीआर) से सफल परीक्षण किया.


आकाश मिसाइल

आईटीआर से जुडे सूत्रों ने बताया कि अपराह्न 15 बजकर 18 मिनट पर लांच काम्पलेक्स-3 से आकाश मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया था. और उसी दौरान मिसाइल ने आभासी लक्ष्य को सफलता पूर्वक भेद दिया.

सतह से हवा में मार करने में सक्षम इस विमान रोधी रक्षा प्रणाली का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआर डीओ) ने किया है.

30 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली यह आकाश मिसाइल 60 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है. इसमे इस प्रकार की बैटरी लगी हुई है जो कि लक्ष्य की पहचान कर एक के बाद एक लक्ष्य पर कई हमला कर सकती है.

आकाश मिसाइल घरेलू मिसाइल विकास कार्यक्रम का ही एक हिस्सा है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment