धूमकेतु से आती है सड़े अंडे और घोड़े की मूत्र जैसी गंध

Last Updated 27 Oct 2014 02:30:51 PM IST

अंतरिक्ष में धूमकेतु सड़े हुए अंडे, घोड़े के मूत्र, कड़वे बादाम, शराब और सिरके की तरह की गंध करता है.


धूमकेतु में सड़े अंडे और घोड़े की मूत्र जैसी गंध

स्विस वैज्ञानिकों के अध्ययन में यह बात सामने आई है. 

बर्न में शोधकर्ताओं ने ‘67 पी चुरयुमोव-जेरासिमेंको’धूमकेतु की गंध की पहचान की है. 
 
‘मेट्रो डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए यूरोपीय अंतरिक्षयान रोसेता के साथ गए एक उपकरण का इस्तेमाल किया. 
 
यह यान आगामी 2 नवम्बर को धूमकेतू की बर्फीली सतह पर लैंडर को छोड़ने की तैयारी में है. 
 
बर्न विश्वविद्यालय के इस प्रोजेक्ट की अगुवाई करने वाली कैथरीन अल्तवेग ने कहा कि जैसे ही 67पी सूर्य के नजदीक पहुंचेगा उसकी गंध और भी बढ़ जाएगी. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment