दीपों के महापर्व दीपावली के दिन लगेगा आंशिक सूर्य ग्रहण

Last Updated 20 Oct 2014 03:56:51 PM IST

आगामी तेईस अक्टूबर को दीपों का महापर्व दीपावली है और इस दिन आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा.


दिवाली के दिन लगेगा आंशिक सूर्य ग्रहण (फाइल फोटो)

बी एम बिड़ला विज्ञान केन्द्र के निदेशक बी जी सिद्धार्थ ने बताया कि सूर्य ग्रहण लगेगा लेकिन दिखेगा नहीं. यह सूर्योदय से पहले कुछ समय के लिए लगेगा.

सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगेगा जब चंद्रमा सूर्य के सामने आ जाएगा जिससे सूर्य आंशिक रूप से ही दिखेगा.
       
पिछली बार दिवाली के दिन पूर्ण सूर्य ग्रहण चौबीस अक्टूबर 1995 को लगा था और यह देश के कुछ भागों में दिखाई दिया था.

गौर करने वाली बात है कि दिवाली के दिन लगने वाला यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और शास्त्रों के अनुसार जो दिखता नहीं है उसका कोई दोष नहीं पड़ता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment