अंतरिक्षयात्रियों ने खोजा यूरेनस जैसा नया ग्रह

Last Updated 16 Oct 2014 04:09:25 PM IST

अंतरिक्षयात्रियों ने एक ऐसे नए ग्रह की खोज की है, जो हमारे ग्रह यूरेनस से मिलता-जुलता है.


यूरेनस जैसा नया ग्रह मिला

यह ग्रह यहां से 25000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर एक द्वितारा मंडल में है, यह पहली बार है, जब किसी ने हमारे कथित ‘आईस जाएंट’ (बर्फीले) ग्रहों यूरेनस और नेप्ट्यून से मिलता जुलता ग्रह खोजा है.

यूरेनस और नेप्ट्यून अधिकांशत हाइड्रोजन और हीलियम से बने हैं, दोनों में ही पर्याप्त मात्रा में मीथेन आइस की होने की वजह से ये दिखने में कुछ नीले लगते हैं.
 
नए ग्रह के बहुत दूर होने की वजह से अंतरिक्षयात्री इसकी संरचना के बारे कुछ नहीं बता सकते.
 
लेकिन इसके तारे से इसकी दूरी बताती है कि यह एक ‘आईस जाएंट’ है, चूंकि इस ग्रह की कक्षा यूरेनस जैसी है, तो अंतरिक्षयात्री मान रहे हैं कि यह यूरेनस के जैसा है.
 
यह नया ग्रह द्वितारा मंडल में एक तारे के चारों ओर चक्कर लगाता है जबकि दूसरा तारा इतना करीब है कि ग्रह की कक्षा में व्यवधान पैदा हो सकता है.
 
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में अंतरिक्षविज्ञान के प्रोफेसर एंड्रियू गुल्ड ने कहा कि यह खोज हमारे सौरमंडल में ‘आईस जाएंट्स’ के मूल से जुड़े रहस्यों को सुलझाने में मदद कर सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment