वाहनों के लिए 20 साल चलने वाली बैट्री

Last Updated 15 Oct 2014 03:00:24 PM IST

वैज्ञानिकों व्दारा एकदम नए किस्म की 20 वर्ष चलने वाली बैटरी विकसित की है, जिसे चार्ज करने में दो मिनट लगेगें.




प्रोफ्रेसर चेन झिआओदोन्ग बैटरी दिखाते हुए

यह जानकारी इस परियोजना पर लगे सिंगापुर के नान्यांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दी. 

 
उन्होंने बताया कि इस नई बैट्री का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है, लेकिन यह विशेष रूप से इलेक्ट्रिक यातायात वाहनों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी. 
 
वर्तमान में यातायात वाहनों में लगी बैट्री अत्यंत कम समय चलती हैं और उनको रिचार्ज करने की अवधि बहुत लम्बी होती है. 
 
प्रोफ्रेसर चेन झिआओदोन्ग ने बताया कि व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली लीथियम आयन बैट्री की तुलना में इस नई बैटरी का जीवन बहुत लंबा यानी 20 वर्ष है, और वर्तमान में मौजूद बैट्री से 10 गुना ज्यादा है. 
 
सिंगापुर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि का अनुमान है कि दो वर्षो के दौरान यह नई बैट्री व्यापक पैमाने पर बाजार में आ जाएगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment