आ गया खोजी रोबोट सांप

Last Updated 13 Oct 2014 09:11:31 PM IST

वैज्ञानिकों ने सांपनुमा रोबोट विकसित किया है, यह रोबोट सांप की तरह रेंगकर चलता है, कहीं भी मुड़ सकता है, इसलिए रोबोट सांप खोज व राहत अभियानों में बेहद मददगार साबित होगा.


खोजी रोबोट सांप

अमेरिका स्थित कारनेजी मेलन यूनिवर्सिटी ने रोबोट सांप विकसित किया है, यह रोबोट सांप 37 इंच लंबा है और इसका व्यास दो इंच है, इसमें 16 ‘हिस्से’ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. 

 
यह रोबोट सांप की तर्ज पर बनाया गया है, इस लंबे रोबोट में कई छोटे छोटे टुकड़े होते हैं, इनकी बदौलत यह रोबोट रेंगता है. 
 
यह रोबोट बालू पर भी चढ़ सकता है, यह रोबोट अत्यधिक मुड़ सकता है, इसके चलते सांप की तरह किसी भी वस्तु पर लिपट कर चढ़ सकता है. 
 
वैज्ञानिकों के साइंस जर्नल में छपे शोध के अनुसार यह रोबोट खोज व राहत अभियानों में अत्यधिक कारगर सिद्ध होगा, यह शहरों में मकान क्षतिग्रस्त होने पर बचाव कार्य अच्छे ढंग से कर सकता है. 
 
यह पुरातात्विक खोजों में बहुत अच्छा परिणाम दे सकता है, इस रोबोट का परमाणु संयंत्रों पर सफल प्रयोग किया जा चुका है, यह रोबोट पाइप में घुसकर निकल सकता है. 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment