नासा के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर का प्रारंभिक मिशन शुरू

Last Updated 29 Sep 2014 05:54:16 PM IST

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने अपने कार्य के तहत मंगल पर 5 किलोमीटर ऊंचे पर्वत माउंट शार्प की पहाड़ियों में पहला छेद किया जो छह पहियों वाली मशीन का प्राथमिक गंतव्य है.


मार्स क्यूरियोसिटी रोवर का मिशन (फाइल)

 
रोवर ने पिछले हफ्ते माउंट शार्प की सतही परत पर 2.6 इंच गहरा छेद किया और चट्टानी रेत का नमूना लिया.
   
क्यूरियोसिटी के उप परियोजना वैज्ञानिक अश्विन वासवदा ने कहा कि यह छिद्र लक्ष्य पर्वत की आधार परत के सबसे निचले हिस्से में है, और यहां से हमारी योजना पास की पहाड़ियों में ऊंची और अन्य सतहों की जांच करने की है.
   
अगस्त 2012 में मंगल पर उतरने के बाद, लेकिन माउंट शार्प की तरफ यात्रा शुरू करने से पहले क्यूरियोसिटी ने मिशन के पहले साल का अधिकांश समय अपने उतरने की जगह के काफी नजदीक, लेकिन विपरीत दिशा में एक क्षेत्र का अध्ययन करने में निकाला.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment