मंगल ग्रह और मंगल मिशन के बीच 33 दिन की दूरी: इसरो

Last Updated 23 Aug 2014 04:03:16 PM IST

इसरो ने कहा कि भारत के महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह पहुंचने के मिशन में अब केवल 90 लाख किमी की दूरी रह गई है.


मंगल आर्बिटर

इसरो ने अपने सोशल नेटवर्किग साइट पर कहा, मंगल आर्बिटर मिशन (एमओएम) अब मंगल से केवल 90 लाख किमी दूर रह गया है. 

पृथ्वी से यह 18.9 करोड़ किमी दूर जा चुका है. इसके मंगल पहुंचने में अब केवल 33 दिन की दूरी रह गई है.

इस माह के आरंभ में इसरो के वैज्ञानिकों ने मंगल मिशन के पथ में सुधार किये जाने की संभावनाओं से इनकार किया. उनका कहना था कि अंतरिक्षयान सही रास्ते पर बढ़ रहा है.

लगभग 450 करोड़ रपये की परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को पिछले वर्ष 5 नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से छोड़ा गया था जिसके मंगल ग्रह के परिवेश में 24 सितंबर तक पहुंच जाने का ध्येय किया गया था.

मंगल अभियान के जरिये वैज्ञानिक समुदाय को विभिन्न ग्रहों के अनुसंधान कार्य में बेहतर अवसर उपलब होंगे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment