चीन में चार पंखों वाले भी थे डायनासोर

Last Updated 13 Aug 2014 02:49:46 PM IST

वैज्ञानिकों ने चीन में सी यांगी नाम के उड़ने वाले डायनासोर के जीवाश्म खोजे हैं.इसकी पूंछ पर 30 सेमी तक के लंबे पंख होते थे.


four winged dianosaur (file photo)

चांगयूरआप्टर यांगी नाम का यह डायनासोर आज के चीन के लिओनिंग में साढ़े 13 करोड़ साल पहले पाया जाता था. वैज्ञानिकों ने कहा है कि इतने लंबे पंख उसके उड़ने और सुरक्षित उतरने में सहायक थे.

सी यांगी माइक्रोरेप्टोराइन यानी पक्षियों के शुरूआती समूह की एक नई प्रजाति है. ये प्राचीन संरचनाएं पक्षियों के उड़ान और डायनासोर से चिडियों में बदलने के बारे में सुराग मुहैया कराती हैं.

सी यांगी के जीवाश्म को चीन के बोहाई विश्वविद्यालय और अमरीका के लॉस एंजिलिस काउंटी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के एक दल ने खोजा है.

मुख से पैर तक इसकी लंबाई 132 सेंटीमीटर है. यह अब तक खोजे गए चार पंखों वाले डायनासोरों में सबसे बड़ा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment