चांद पर इंसानी यात्रा के पूरे हुए 45 साल, नील आर्मस्ट्रांग ने रखा था चांद पर कदम

Last Updated 21 Jul 2014 12:04:24 PM IST

चांद पर सबसे पहले जाने वाले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग ने इसी दिन 20 जुलाई 1969 को चांद पर कदम रखा था.


चांद पर इंसानी यात्रा के पूरे हुए 45 साल (फाइल फोटो)

45 साल पहले 20 जुलाई के दिन नील आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन मानव इतिहास के वो पहले शख्स बने थे जिन्होंने चांद पर अपना कदम रखा था.

20 जुलाई 1969 को अपोलो 11 चांद पर उतरा था और इसी दिन मानव ने चांद की धूल भरी धरती पर अपना कदम रखा था.

नासा आर्मस्ट्रांग को सम्मानित भी करेगा जिनकी मौत 2012 में हो चुकी है.

अमेरिका के नील आर्मस्ट्रांग 1962  में नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़े और 1966 में उसके पहले मिशन जैमिनी के पायलट की कमान संभाली.

वे अपोलो 11 के स्पेस क्राफ्ट कमांडर बने. उनका यह मिशन सफल हुआ और इस तरह वे चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति बने.

वहीं 1969 में नील आर्मस्ट्रांग के साथ चंद्रमा पर कदम रखने वालों में दूसरा नाम है एडविन एल्ड्रिन का. इनका पूरा नाम एडविन ई. ‘बज’ एल्ड्रिन था.

वे भी नासा के मानव मिशन से जुड़े थे. वे अमेरिकी एयरफोर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट थे और कोरिया के युद्ध के दौरान एक जेट फाइटर पायलट के रूप में उन्होंने काम किया था.







 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment