पिता बनने पर बदलने लगता है दिमाग

Last Updated 20 Jul 2014 06:35:08 PM IST

किसी भी व्यक्ति के पिता बनने पर उसके दिमाग में बदलाव होने लगता है.


पिता बनने पर बदल जाता है दिमाग (फाइल)

एक नए अध्ययन से पता चला है कि व्यक्ति के पिता बनने पर उसके दिमाग के कई हिस्सों में भूरे रंग के पदार्थ की मात्रा बढ़ने लगता है.

अनुसंधानकर्ता पिलयंग किम के नेतृत्व में डेनवर और येल विश्वविद्यालयों के एक दल ने नए-नए पिता बने 16 लोगों के मस्तिष्क की दो बार स्कैनिंग की.

पहली स्कैनिंग बच्चों के जन्म के बाद दूसरे से चौथे सप्ताह में की गयी और दूसरी बार 12वें से 16वें सप्ताह के बीच में दिमाग का अध्ययन किया गया.

अध्ययन के अनुसार पहली बार अनुसंधानकर्ताओं ने मनुष्य के पिता बनने के बाद उसके मस्तिष्क की संरचना में बदलाव का वर्णन किया है.

‘वायर्ड डॉट कॉम’ के अनुसार किम के दल ने पहली स्कैनिंग की तुलना दूसरी से करते हुए पाया कि पिताओं के मस्तिष्क में अनेक हिस्सों में भूरे रंग के पदार्थ की मात्रा बढ़ी हुई पायी गयी.

नए अध्ययन में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि पिता बनने के तत्काल बाद मनुष्य के मस्तिष्क के कुछ हिस्से सिकुड़ते भी दिखाई दिये.
   



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment