मंगलयान 75 दिन में पहुंचेगा लक्ष्य पर

Last Updated 12 Jul 2014 11:01:14 PM IST

भारत का मंगलयान ठीक 75 दिन बाद अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएगा क्योंकि यह तेजी से अपनी निर्धारित दिशा में आगे बढ़ रहा है.


मंगलयान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि मार्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने हेलीकोसेंट्रिक आर्क पर 52.5 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है. धरती से मंगल मिशन तक रेडियो संकेतों के पहुंचने और लौटने में अब 15 मिनट लग रहे हैं.

इसरो ने अपने मार्स ऑर्बिट मिशन फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एमओएम आज से ठीक 75 दिन बाद मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा.

मंगलयान को इसके निर्धारित मार्ग पर रखने के लिए इसरो ने मिडकोर्स करेक्शन के तौर पर 11 जून को दूसरा ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर (टीसीएम-2) किया था.

सितंबर में यान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से पहले इसरो की अगस्त में एक और ‘ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर’ करने की योजना है.

साढ़े चार सौ करोड़ रूपये की लागत वाली परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को 24 सितंबर तक लाल ग्रह के वातावरण में पहुंचने के उद्देश्य के साथ पिछले साल 5 नवंबर को धुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रवाना किया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment