नासा का मंगल पर उतरने की नई प्रौद्योगिकी के परीक्षण का प्रयास

Last Updated 30 Jun 2014 12:53:45 PM IST

खराब मौसम के कारण प्रक्षेपण टालने के बाद नासा ने उड़न-तश्तरी जैसा एक परीक्षण वाहन उस प्रौद्योगिकी का पता लगाने के लिए आकाश में भेज ही दिया.


नासा (फाइल फोटो)

वाशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार इसकी मदद से एक दिन मंगल पर जाया जा सकता है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अपना ‘लो डेन्सिटी सुपरसोनिक डेसिलिरेटर’ वाहन प्रक्षेपित किया है. इसमें परीक्षण के लिए दो नए उपकरण लगाए गए हैं. ये क्र मश: गति को कम करने के लिए एक इन्फ्लेटेबल उपकरण और उतरने के लिए ‘विशाल पैराशूट’ हैं.

हीलियम से भरे विशाल गुब्बारे में छतरीनुमा एलडीएसडी को लगाया गया है और इसे हवाई द्वीप के कौएई से प्रक्षेपित किया गया है.

समझा जाता है कि दो-तीन घटों में यह उस ऊंचाई पर पहुंच जाएगा जहां परीक्षण किया जा सके. मंगल पर उतरने के लिए नासा 1970 के दशक से पैराशूट पण्राली का उपयोग करने के लिए प्रयासरत है लेकिन भारी अंतरिक्षयान और नए उपकरण की जरूरत है.

नई प्रौद्योगिकी का परीक्षण बहुत ही ऊंचाई पर होना है. इतनी ऊंचाई पर वायुमंडल मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल के समान ही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment