पीएसलवी सी23 के प्रक्षेपण की सभी तैयारी पूरी

Last Updated 29 Jun 2014 12:11:25 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसलवी सी23 के प्रक्षेपण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
यान यहां से 80 किलोमीटर दूर श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से पांच विदेशी उपग्रहों के साथ सोमवार को सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरेगा. पीएसलवी की यह 27वीं उड़ान होगी.

इसरो वैज्ञानिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रक्षेपण के दौरान अंतरिक्ष केन्द्र में मौजूद रहेंगे, लिहाजा केन्द्र और उसके आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.

इसरो सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर शुरू हुई यान प्रक्षेपण की उलटी गिनती सही तरीके से चल रही है. यान में ईंधन भरने का काम पूरा हो चुका है और अब इसे मोबाइल सर्विस टॉवर से प्रक्षेपण टॉवर पर ले जाने का काम हो रहा है/

यान को पहले सोमवार सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर छोड़ा जाना था, लेकिन इस दौरान अंतरिक्ष में इसके मार्ग पर कुछ खगोलीय पिंडों के आने के खतरे को देखते हुए इसका समय परिवर्तित करके 9 बजकर 52 मिनट कर दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment