मंगल ग्रह पर नयी तरह की धूल का लगा पता

Last Updated 25 Jun 2014 01:48:50 PM IST

वैज्ञानिकों ने पराबैंगनी और विशेष इमेजिंग तकनीक का इस्तेमाल करके मंगल ग्रह पर एक नयी तरह की धूल का पता लगाया है.


Mars

रूसी और फ्रांसीसी वैज्ञानिकों के एक समूह ने उपग्रह के जरिये हासिल विवरण का बारीकी से अध्ययन किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मंगल के वातावरण में धूल के कण दो तरह के हो सकते हैं.

मॉस्को भौतिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान और पेरिस आब्जर्वेटरी तथा लैटमॉस अनुसंधान प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने उपग्रह के जरिये मिले विवरण का अध्ययन किया.

वैज्ञानिकों ने पाया कि मंगल के वातावरण में मिलने वाले धूल के कण सजातीय नहीं हैं, लेकिन मुख्य रूप से इन्हें दो समूहों में विभाजित किया जा सकता है. पहले तरह के कण में एच2ओ की मात्र है और इसका औसत व्यास 1.2 माइक्रो मिलीमीटर होता है.

दूसरे तरह का कण पहले के मुकाबले अधिक पतला होता है. इसका औसत व्यास 0.04-0.07 माइक्रो मिलीमीटर है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment