बाइक पर ‘तनाव मुक्त’ सवारी के लिए नयी हेलमेट

Last Updated 16 Jun 2014 03:45:11 PM IST

एक ऐसा हेलमेट बनाया गया है जो बाईक चलाते समय आपका मन को तो पढ़ेगा ही आपको राह बनाता भी चलेगा.


हेलमेट

जब आप बाईक से यात्रा कर रहे होंगे तो आपके मन को पढ़नेवाला एक हेलमेट आपको रास्तों की पहचान कराने के लिए आपके दिमाग में सड़क का नक्शा बनाने की सुविधा प्रदान करेगा.
   
इस हेलमेट की मदद से बना नक्शा यात्रा के लिए इस्तेमाल किए रास्तों में हरा रंग की बिन्दु बनाकर यह बताएगा कि बाईक चालक कहां पर ज्यादा तनाव मुक्त था और लाल रंग की बिन्दु द्वारा यह बताएगा कि चालक को किस जगह पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत थी.
   
दिमाग को पढ़नेवाला यह हेलमेट बुकलीन आधारित डुकोर्प द्वारा विकसित किया गया है. इसका आविष्कार पहली बार कंपनी की प्रमुख अन्वेषक एरलीन डुकाओ द्वारा किया गया था. उन्होंने इसका आविष्कार तब किया था जब वह मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) मीडिया लैब में छात्रा थीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment