Video: सूरज की सतह पर महा विस्फोट

Last Updated 05 Jun 2014 09:40:18 AM IST

सूरज पर भयंकर सूनामी आई है, नासा के अतंरिक्ष यान ने एक वीडियो को शूट किया है जिसमें सूरज की सतह पर एक जबदस्त विस्फोट हुआ है.


सूरज की सतह पर महा विस्फोट
बताया जा रहा है कि यह धमाका पृथ्वी के आकार से 20 गुना बड़ा है. धमाके के बाद 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में एक अरब कण उत्सर्जित हुए.
 
नासा के अतंरिक्ष यान IRIS ने सूरज पर इस महाविस्फोट की वीडियोग्राफी की है. पहली बार ऐसा हुआ है कि वैज्ञानिकों ने इतनी बेहतरीन तस्वीर ली है.
 
अगर धरती पर इसका असर होता है तो तापमान 50 डिग्री के पार होगा और ग्लेशियर भी तेजी से पिघल सकता है. नासा ने इसे जीओमेटीक तूफान का नाम दिया है इससे पृथ्वी को सुरक्षित रखने वाली मैग़्नेटिक फील्ड़ को नुकसान हो सकता है.
 
यह विस्फोट सैकड़ों मेगाटन बॉम्ब से भी बड़ा था. सूरज पर कम से कम तीन दिन में एक विस्फोट होता है या फिर अधिक से अधिक एक दिन में तीन विस्फोट हो सकते है.
 
लेकिन हाल ही में सूरज की सतह पर हुआ ये विस्फोट अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट है. अब देखना होगा की आने वाले दिनों में ये विस्फोट और क्या परेशानी लाने वाला है. 
 
देखें वीडियो- सूरज पर सूनामी



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment