सभी ग्रहों के ‘गॉडजिला’ की खोज

Last Updated 04 Jun 2014 11:44:53 AM IST

खगोलविदों ने एक ऐसे विशाल ग्रह की खोज की है, जो सभी ग्रहों का ‘गॉडजिला’ है.


Godzilla of Earth (file photo)

वाशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार यह हमारे ग्रह पृथ्वी से 17 गुणा अधिक वजनी और आकार में उससे दोगुने से भी अधिक बड़ा है. इस तथ्य की खोज से वैज्ञानिकों की ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति की समझ बदल सकती है.

केपलर-10सी नामक यह ग्रह हर 45 दिनों में एक बार सूर्य जैसे तारे का चक्र  लगाता है. यह ड्रेको तारामंडल में पृथ्वी से करीब 560 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.

सिद्धांतकारों के अनुसार इस तरह की कोई दुनिया नहीं हो सकती क्योंकि इतने बड़े ग्रह को बढ़ने और बृहस्पति जैसा गैस दानव बनने के लिए हाइड्रोजन गैस चाहिए होगी. हालांकि यह ग्रह पहले खोजे गए ‘सुपर अर्थ’ से काफी बड़ा है और इसलिए यह ‘मेगा अर्थ’ है.

इस खोज का नेतृत्व करने वाले हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फोर एस्ट्रोफिजिक्स (सीएफए) के खगोलविद जेवियर दुमुस्के ने कहा, ‘जब हमें पता चला कि हमने क्या खोजा है तो हमें बहुत हैरानी हुई.’

सीएफए में अनुसंधानकर्ता दिमितर सास्सेलोव ने कहा, ‘यह सभी ग्रहों का गॉडजिला है. लेकिन गॉडजिला फिल्म में दिखाए विशाल पशु के विपरीत इस ग्रह के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment