नासा का चंद्रमा मिशन अंतरिक्षयान दुर्घटनाग्रस्त

Last Updated 21 Apr 2014 06:39:43 PM IST

नासा का चंद्रमा मिशन यान राइफल की गोली की तुलना में तीन गुना रफ्तार से यानी 5800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चंद्रमा की सतह पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया क्योंकि अंतरिक्षयान ने अपना छह महीने का मिशन खत्म किया.


नासा

‘लूनर एट्मोस्फीयर एंड डस्ट इनवायरमेंट एक्सप्लोरर’ (एलएडीईई) को लंबी अवधि तक चंद्रमा के कक्ष में रहने या विज्ञान अभियानों के लिए ईंधन की कमी थी और इसे पिछले सप्ताह जानबूझकर चंद्रमा की सतह पर भेजा गया.

नासा ने कहा कि मिशन के अंतिम विज्ञान चरण के बाद अंतरिक्षयान की कक्षा स्वाभाविक रूप से समाप्त हुई.

एलएडीईई परियोजना के वैज्ञानिक रिक एल्फिक ने कहा, ‘‘इस घटना के समय, एलएडीईई 3600 मील प्रति घंटा (5794 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से चल रहा था जो राइफल की शक्तिशाली गोली की रफ्तार से तीन गुना ज्यादा है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment