आकाशगंगा में पृथ्वी से मिलती-जुलते एक ग्रह की खोज

Last Updated 18 Apr 2014 12:36:17 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बहुत महत्वपूर्ण खोज की है.


पृथ्वी जैसा नया ग्रह (फाइल फोटो)

नासा के वैज्ञानिकों ने हमारी आकाशगंगा में पृथ्वी से मिलती-जुलते एक ग्रह को खोज निकाला है.

इस पथरीले ग्रह को केप्लर 186एफ नाम दिया गया है. यह ग्रह आकार में पृथ्वी जैसा है और इसमें जल संग्रहण की क्षमता है जो कि किसी प्रकार के जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

केप्लर 186एफ की पृथ्वी से दूरी करीब 500 प्रकाश वर्ष है. इसे केप्लर टेलिस्कोप से खोजा गया. केप्लर अब तक 1000 नए ग्रहों को खोज चुका है.

नासा की वैज्ञानिक एलिजा क्विटंना का कहना है कि यह ग्रह `गोल्डिलॉक्स जोन` में है और इस पर तरल जल की उपस्थिति हो सकती है. जबकि इसके विपरीत प्रोफेसर सारा सीगर का कहना है कि ग्रह पर जल की संभावना वहां पर जीवन होने का समर्थन नहीं करती है.

अनुमान है कि यह ग्रह पिघले हुए लावा और ठोस चट्टानों का बना है. वह पृथ्वी की अपेक्षा केवल दोगुना बड़ा है. 21 घंटे से कुछ कम समय में ही अपने सूर्य की परिक्रमा कर लेता है, लेकिन बहुत गरम है. 1,000 से 1,500 डिग्री सेल्ज़ियस तक गरम, इस कारण उस पर जीवन होना संभव नहीं लगता.

कोरोट के अवलोकनों की पुष्टि के लिए चिली स्थित पारनाल यूरोपीय वेधशाला के VLT दूरदर्शी का भी उपयोग किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment