अंतरिक्ष में सलाद उगाएगा नासा

Last Updated 14 Apr 2014 11:43:37 AM IST

अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष में लौकिक उद्यानों में सलाद उगाने का काम करेंगे क्योंकि नासा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर विशाल पौधा वृद्धि चैंबर भेजने की तैयारी में है.


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (फाइल)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सोमवार को स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के साथ ‘वेजीटेबल प्रोडक्शन सिस्टम’ (सब्जी पैदावार प्रणाली) भेजेगी.

‘द वर्ज’ ने खबर दी कि पौधा वृद्धि चैंबर ‘प्रोटोटाइप फ्लाइट पिलो’ के अंदर सलाद वाली सब्जियां उगाएगी जिससे पौधों को शून्य गुरूत्वाकर्षण के बावजूद वृद्धि में मदद मिलेगी.

नासा ने कहा कि लाल, नीला और हरा एलईडी (लाइट एमिटिंग डायोड) सब्जियों और पौधा चैंबर को 11.5 इंच चौड़ाई और 14.5 इंच गहराई में खुद से विकसित होने में मदद करेगा.

नासा के एक वैज्ञानिक गियोरिया मासा ने कहा कि यह अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा पौधा वृद्धि चैंबर होगा.

इस परियोजना को पहले पिछले साल शुरू किया जाना था लेकिन सभी सुरक्षा ऐहतियातों को ध्यान में रखते हुए देरी हुई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment