नौ साल की लड़की को डाक्टरेट की मानद उपाधि

Last Updated 30 Mar 2014 06:06:01 AM IST

नौ साल की लड़की को लैपटाप के हिस्सों को सबसे तेजी से अलग-अलग करने और एकसाथ जोड़ने (असेंबल) की उपलब्धि के लिए इस उपाधि से सम्मानित किया गया.


लैपटाप असेंबल के लिए मानद उपाधि (फाइल फोेटो)

कोयम्बटूर की नौ साल की लड़की को इस हुनर के लिए ब्रिटेन की ‘वर्ल्ड रिकार्डस यूनीवर्सिटी’ द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

आईटी साल्यूशंस फर्म चलाने वाले उसके पिता प्रभु महालिंगाम ने शनिवार को कोयम्बटूर में संवाददाताओं से कहा कि कोइलपलयम में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली पी आदर्शिनी को रिकार्ड तोड़ने वाली प्रस्तुति के लिए वियतनाम के हो चि मिन्ह शहर में डिग्री से सम्मानित किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment