सौरमंडल के ग्रहों के पास ही नहीं,छोटे से क्षुद्रग्रह के पास भी है वलय

Last Updated 27 Mar 2014 05:56:45 PM IST

सौरमंडल में शनि जैसे बडे ग्रहों के पास ही वलय है लेकिन चौंकाने वाला तथ्य सबके सामने आया है कि एक छोटे से क्षुद्रग्रह के पास भी वलय है.


सौरमंडल (फाइल फोटो )

शोध पत्रिका नेचर में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि पृथ्वी से एक अरब किलोमीटर दूर 154 मील लंबा शारिक्लो क्षुद्रग्रह शनि और बृहस्पति ग्रह के अक्ष के बीच सूर्य के चक्कर लगा रहा है.

गत साल तीन जून को चिली,ब्राजील,उरूग्वे और अज्रेटीना में सात अलग अलग जगहों से खगोलविद इस क्षुद्रग्रह को देखने के लिये जमा हुये.       

उन्हें उम्मीद थी कि तारे के सामने से गुजरते समय इस क्षुद्रग्रह के आकार का पूरा पता लग जायेगा लेकिन उन्हें उस दौरान शारिक्लो के दो बडे घने वलय दिखायी दिये.
 
इससे पहले तक माना जाता रहा है कि शनि. बृहस्पति ,अरूण, यूरेनस, और वरूण, नेपच्यून, के पास ही वलय है. वलय की वजह से ही शनि ग्रह अधिक चमकीला दिखायी देता है.
        
शारिक्लो का अंदरूनी वलय सात किलोमीटर चौडा और बाहरी वलय तीन किलोमीटर चौडा है. दोनों वलयों के बीच की दूरी नौ किलोमीटर है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment