उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और12वीं के रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

Last Updated 30 May 2019 01:01:46 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षाओं के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिये गये है। छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है।




(फाइल फोटो)

बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में देहरादून के एसपीएचआईडी नाथूवाला स्कूल की छात्रा अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनंता को 500 में से 495 अंक प्राप्त हुये।

इन्टरमीडिएट में उत्तरकाशी की सताक्षी नें 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है।

सताक्षी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है। 

छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार 76.43 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। इसमें 82.47 छात्राओं और 70.60 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुये।

इन्टरमीडिएट में इस बार कुल 83.13 प्रतिशत छात्र छात्राएं ही सफलता प्राप्त कर पाए। 83.79 प्रतिशत छात्राओं और 76.29 छात्र उत्तीर्ण हुये।

हाई स्कूल परीक्षा के लिए इस बार 61 हजार दो सौ 63 छात्र छात्राएं पंजीकृत हुए थे। इसमें से 59 हजार आठ सौ दो ने परीक्षा दी और 45 हजार छह सौ 28 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

छात्र वर्ग इन्टरमीडिएट उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 500/489 कुल 97.80 प्रतिशत, हाईस्कूल में देहरादून के अर्पित अग्रवाल ने 500/ 493 कुल 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

www.samaylive.com की टीम की तरफ से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
देहरादून/रामनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment