उत्तराखंड के ग्रामीण बैंकों में कैश नहीं

Last Updated 19 Jan 2017 12:05:22 PM IST

नोटबंदी के बाद अब भी उत्तराखंड के ग्रामीणों की मुश्किले कम नहीं हो रही हैं. बैंक में कैश लेने आये ग्रामीणों को कैश की किल्लत की वजह से खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है.


(फाइल फोटो)

ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर व्यवस्था में सुधार की मांग की है. बुधवार को लक्सर के भिक्कमपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर ग्रामीण सुबह 8 बजे से ही ग्रामीण सर्दी में कंबल, शल, स्वेटर, जर्सी पहनकर आए और लंबी कतारों में खड़े रहे.

बैंक खुलने के बाद कैश बंटना शुरू हो गया, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कुछ लोगों ने ही बैंक से कैश निकाला, लेकिन इसके बाद कैश खत्म हो गया. इससे लाइन में लगे ग्रामीण भड़क गए. उनका कहना था कि कैश न मिलने की वजह से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है.

एसडीएम कौस्तुब मिश्रा से शिकायत की. शिकायत करने वालो में धर्मवीर सिंह सुमित दीपक बबलू रमेश आदि शामिल थे. उधर शाखा प्रबन्धक आशीष शर्मा का कहना है बैंक में 10 लाख का कैश आया था वो ही ग्रामीणों को बांट दिया गया. कैश की किल्लत की वजह से यह दिक्कत है.

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment