मुसलमानों को नमाज के लिए अवकाश देना तुष्टीकरण की कार्रवाई है : भाजपा

Last Updated 22 Dec 2016 09:06:13 PM IST

मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को शुक्रवार को 90 मिनट का अवकाश देने के हरीश रावत मंत्रिमंडल के निर्णय को 'तुष्टीकरण' की कार्रवाई बताते हुए भाजपा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.


उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट (फाइल फोटो)

विपक्षी दल ने कहा कि यह कदम गैर-जरूरी था क्योंकि बिना किसी नियम के भी देश में हर जगह मुस्लिम कर्मचारी ऐसा करते हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने संवाददाताओं से कहा, \'\'यह कुछ और नहीं बल्कि आगामी चुनावों के मद्देनजर तुष्टीकरण की राजनीति है. निश्चित रूप से अनाधिकारिक तौर पर देशभर में यह नियम चल रहा है. ड्यूटी पर मौजूद किसी भी मुस्लिम कर्मचारी को उनके वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय के निकटवर्ती मस्जिद में नमाज अदा करने से नहीं रोकते हैं.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'सभी धर्मों के प्रति उदार रवैया अपनाना भारतीय लोकाचार का बुनियादी तत्व है और किसी भी सत्तारूढ़ दल द्वारा लिया गया इस तरह का फैसला कुछ और नहीं बल्कि अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने का प्रयास है.\'\'

भट्ट ने कहा कि इससे हिन्दुओं के एक धड़े में भेदभाव की भावना पैदा हो गयी है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment