भारतीय सैन्य अकादमी में कैडेटों को मिली उपाधियां

Last Updated 07 Dec 2016 03:40:36 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में 122 कैडेटों को स्नातक उपाधियां प्रदान की गयीं.


कैडेटों को मिली स्नातक की उपाधियां (फाइल फोटो)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में नियमित पाठ्यक्रम के 139 और तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (टीजीसी) के 122 कैडेटों को बुधवार को यहां एक समारोह में स्नातक उपाधियां प्रदान की गयीं.
      
आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने खेपाल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इन कैडेटों को अवॉर्ड और उपाधियां प्रदान की. यह उपाधियां इन कैडेटों को अकादमी में पूर्व कमीशन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रदान की गयीं.
       
इन कैडेटों ने इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान हथियार चलाने, सेवा और अकादमिक विषयों, खुदाई, शारीरिक प्रशिक्षण, खेल, बाय शिविरों और पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षण हासिल किया.

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कैडेटों को युद्ध के लिए तैयार करना, जिम्मेदारियों को निभाने के वास्ते आवश्यक कौशल प्रदान करना और  कार्यकाल के दौरान अपने व्यावसायिक और अन्य जिम्मेदारियों का सुचारू रूप से निर्वहन करना है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment