जेल पर किए गए हमले के मास्टरमाइंड के दो सहयोगी देहरादून में गिरफ्तार

Last Updated 29 Nov 2016 12:55:20 PM IST

नाभा जेल कांड के सरगना परमिंदर सिंह उर्फ पेंदा के दो करीबी सहयोगियों को यहां गिरफ्तार किया गया है, पुलिस को संदेह है कि शहर में मौजूद उनके ठिकाने पर ही हमले की साजिश रची गई है.


(फाइल फोटो)

एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि पेंदा के मित्र सुनील अरोड़ा की पत्नी गीता अरोड़ा और एक अन्य साथी आदित्य मेहरा को देहरादून से गिरफ्तार किया गया. शहर के रायपुर इलाके में सुनील के साथ एक किराए के घर में रह रहा था.

बहरहाल, अरोड़ा एक अन्य साथी के साथ वहां से भागने में कामयाब रहा.

दाते ने बताया कि सनील, पेंदा का करीबी मित्र है. वह छह महीने से अरोड़ा दंपति के साथ रह रहा था, जेल पर हमला करने के लिए पांच दिन पहले ही वह यहां से निकला था.

उन्होंने बताया कि जेल पर हमला करने की साजिश संभवत: शहर में उनके ठिकाने पर ही रची गई थी.

एसएसपी ने बताया कि कई नकली वाहन नंबर प्लेटें, मतदाता पत्र, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, गोलियां, बम बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और दो लाख रूपए नकद उस घर से बरामद किए गए हैं, जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया.

खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) का प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू रविवार को अपने पांच साथी कैदियों के साथ पंजाब के नाभा जेल से फरार हो गया था, उसे कल दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment