भारत-तिब्बत व्यापार की दिक्कतें दूर करे केंद्र सरकार: मुख्यमंत्री

Last Updated 10 Oct 2016 03:39:49 PM IST

मुख्यमंत्री हरीश रावत के केंद्र सरकार से कैलास मानसरोवर मार्ग से होने वाले भारत तिब्बत व्यापार और कैलास मानसरोवर यात्रा की तमाम दिक्कतें दूर करने की मांग की है.


मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार व प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में यात्रियों व भारतीय व्यापारियों के आवागमन तथा व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों पर पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया है.

पत्र में मुख्यमंत्री रावत ने पूरनपुर मंडी में व्यापारियों को आ रही बाधाओं की ओर इंगित करते हुए कहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भारतीय व्यापारी सदियों से अपना व्यापार करते आ रहे है परन्तु उनके व्यापार में बाधा से सीमान्त क्षेत्रों के लोगों की आजीविका व आवश्यक वस्तुओं के आवागमन पर विपरीत प्रभाव पड्ऱ रहा है.

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि वह अपने स्तर से भारतीय व्यापारियों के सदियों से होते हुए आवागमन व व्यापार को अविरल रूप से चलाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें ताकि व्यापार चलता रहे.

 

सहारान्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment