देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जिस्मफरोशी करा रहे देवर व भाभी गिरफ्तार

Last Updated 06 Oct 2016 01:32:41 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने आठ ग्राहकों को भी मौके से दबोचा जिस्मफरोशी में धकेली गई छह महिलाएं मुक्त.


जिस्मफरोशी करा रहे देवर व भाभी गिरफ्तार

बुधवार देर रात पुलिस और एसओजी ने नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के शांति विहार में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.

पुलिस ने रैकेट संचालक देवर-भाभी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया. इस रैकेट का मुख्य संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जिस्मफरोशी के दलदल में धकेली गई छह महिलाएं भी पकड़ीं. उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग देहरादून की पॉश कालोनियों में मकान किराए पर लेकर बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार करा रहे हैं. इस पर बुधवार रात नेहरू कलोनी पुलिस ने शांति विहार फेज 2 की पॉश कलोनी की एक आलीशान कोठी पर छापा मारा.

इस कोठी को एक दम्पति ने नेहरू कालोनी में किराए पर लिया था. छापेमारी में पुलिस ने सेक्स रैकेट चला रहे दिनेश कुमार पुत्र सुंदर लाल, निवासी तिलक गली झज्जपुर थाना वेलकम शाहदरा दिल्ली और उसकी भाभी मिताली राजपूत पत्नी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया.

दिनेश का बड़ा भाई और देह व्यापार के धंधे का मुख्य संचालक संदीप कुमार मौके से फरार हो गया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से आठ ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.

इनकी पहचान रवि कुमार पुत्र राजपाल निवासी चनारवाल थाना हरियाणा, फैजान खान पुत्र शब्बीर अहमद निवासी बद्रीश कालोनी लेन नंबर 10 नेहरू कलोनी देहरादून, दिनेश पुत्र योगेश्वर सिंह निवासी ग्राम शवडेरी दिल्ली, राजेश पुत्र सतपाल निवासी छतरपुर एनक्लेव दिल्ली, रविकांत शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी ब्रह्पुरी दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर, रविकांत शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम भंडाली थाना अगौता जिला बुलंदशहर, मो. आकिब पुत्र शरीफ अहमद निवासी टेलपुर चौक मेहूंवाला देहरादून, सैयद अहमद पुत्र मो. हबीब खाद्द कलोनी थाना जयादपुर नई दिल्ली के रूप में की गई है.

पूछताछ के दौरान मिताली ने बताया कि इस रैकेट को उसके साथ पति संदीप और देवर दिनेश कुमार चलाते हैं. वे लड़कियों को दिल्ली से लाते हैं. देहरादून में ग्राहक को कमरे उपलब्ध कराकर देह व्यापार कराया जाता है.

पुलिस ने बाहर से लाई गई छह लड़कियों को मुक्त कराया. इनमें तीन दिल्ली, एक-एक सिक्किम, लखनऊ और गोरखपुर की हैं. पुलिस उनके परिजनों से सम्पर्क कर रही है.

पुलिस ने रैकेट संचालकों के कब्जे से 77000 रपए नकद, 18 मोबाइल फोन, दो कार, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पता चला है कि फरार संदीप के बैंक अकाउंट में लाखों की रकम जमा है. इस बारे में जांच की जा रही है. आरोपित संदीप पूर्व में थाना क्लेमेंटटाउन में देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है.

छापेमारी में शामिल पुलिस टीम में सीओ डालनवाला पंकज गैरोला, एसआई अशोक राठौड़ प्रभारी एसओजी, एसआई विनोद गुसाई नेहरू कलोनी, एसआई शिशुपाल राणा चौकी प्रभारी बाईपास, हेड कांस्टेबल सुशील व कास्टेबल अरशद, राजीव, सतेंद्र, ललित, अमित, देवेंद्र, आशीष, मोनिका, संतोष और विपिन शामिल थे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment