उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब 15 व रुद्रनाथ के कपाट 17 को होंगे बंद

Last Updated 04 Oct 2016 01:46:32 PM IST

उत्तराखंड में सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब और हिन्दुओं के प्रसिद्ध मंदिर लक्ष्मण मंदिर लोकपाल के कपाट 15 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.


(फाइल फोटो)

उधर रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे. हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि प्रबंध कमेटी ने इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक एक लाख 66 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. उन्होंने कहा कि सितम्बर अंत में पंजाब बॉर्डर सीज होने के कारण यात्रा कुछ धीमी हुई थी.

इसके बाद यात्रा फिर सुचारू हो गई है. लक्ष्मण मंदिर लोकपाल के कपाट भी 15 अक्टूबर को ही बंद होंगे. उधर रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को बंद होंगे.

श्री रुद्रनाथ मंदिर समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट ने रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी वेदप्रकाश भट्ट के हवाले से बताया कि रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को कार्तिक संक्रांति के पर्व पर बंद कर दिए जाएंगे.



 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment