उत्तराखंड के ऋषिकेश में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

Last Updated 03 Oct 2016 02:17:28 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुड़दंगियों, नशेड़ियों और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.


(फाइल फोटो)

अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुनि की रेती थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि मुनि की रेती एक धार्मिक व शांतिप्रिया पर्यटक क्षेत्र है. लोगों देश-विदेश से यहां घूमने आते हैं लेकिन कुछ असमाजिक तत्व क्षेत्र के माहौल को दूषित कर रहे हैं.

शाम के वक्त कुछ युवक बाइक से स्टंट कर तेज गति से वाहन को चलाकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का काम करते हैं. कुछ युवकों द्वारा शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कर हंगामा किया जा रहा है.

 

लोगों के घरों के बाहर मारपीट कर गाली गलोज की जा रही है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.

विज्ञापन देने वालों में महावीर खरोला, कमलेश पैन्यूली, अजय रमोला, दिनेश सकलानी, प्रेम शुक्ला, रमाकांत, दीपक सिंह, सतीश चमोली, बलवीर सिंह, अशीष श्रीवास्तव, नरेन्द्र पंवार, राहुल शर्मा, राधेश्याम, रमेश उनियाल, राजेश डोभाल, महावीर चौहान, त्रिलोक रावत आदि थे.

 

द सहारा न्यूजब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment