उत्तराखंड के ऋषिकेश में बाढ़ की मॉक ड्रिल 22 को

Last Updated 18 Sep 2016 01:40:31 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण विभाग के साथ मिलकर 22 सितंबर को ऋषिकेश में बाढ़ को लेकर मॉक ड्रिल करेंगे.


(फाइल फोटो)

मॉक ड्रिल में अन्य विभाग जैसे राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन बल, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और पौड़ी व टिहरी जिला प्रशासन भी शामिल होंगे.

पहले बताया गया था कि 17 सितंबर को बाढ़ को लेकर प्रदेश में होने वाली यह पहली व बड़ी मॉकड्रिल होगी.

मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों को बाढ़ के खतरों स्रे आगाह करना और बाढ़ आने पर जान-माल के कम नुकसान के तौर तरीके सिखाना है. यह पूरा अभ्यास चंद्रभागा पुल के किनारे के क्षेत्रों में चलेगा.

एनडीआरफफ के उपकमांडेंट रोशन सिंह असवाल के मुताबिक मॉकड्रिल में पौड़ी और टिहरी जिलों के जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन व राहत कार्य से जुड़ी एजेंसियां, विभाग, गैर सरकारी संगठन हिस्सा लेंगे.

आपदा प्रबंधन विभाग के उपसचिव संतोष बडोनी मॉक ड्रिल के निर्देशक होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment