उत्तराखंड में 741 लोगों को लग चुका डेंगू का डंक

Last Updated 06 Sep 2016 12:31:31 PM IST

देहरादून में डेंगू का डंक कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप है.


(फाइल फोटो)

सोमवार को देहरादून में 91 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि नैनीताल जनपद में भी 11 और मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं.

इस तरह प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 741 हो गई है.

इनमें देहरादून में सबसे अधिक 694 डेंगू पीड़ित मरीज हैं. जबकि नैनीताल में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 और हरिद्वार में 16 हो गई है.

डेंगू पीड़ित चार मरीज उत्तर प्रदेश से इलाज के लिए देहरादून आए हुए हैं.

डेंगू के डंक से निपटने में स्वास्थ्य महकमा लाचार साबित हो रहा है. विभागीय स्तर से दावा बहुत किया जा रहा है लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट है.

हालात यह कि डेंगू पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में बेड की ही व्यवस्था नहीं है.

प्रदेश के सबसे अस्पताल यानी दून मेडिकल कालेज के टीचिंग अस्पताल (दून अस्पताल) में डेंगू पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तीन आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं. इनमें लगे सभी 20 बेड फुल हैं. ऐसे में नये मरीजों को भर्ती करने की अस्पताल में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment