पूर्व भाजपा विधायक भीमलाल ने धरना समाप्त किया

Last Updated 22 Aug 2016 01:19:21 PM IST

पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. इस कारण उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया है.


पूर्व विधायक भीमलाल आर्य (फाइल पोटो)

टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र को अन्य पिछडा वर्ग में शामिल किये जाने की मांग को लेकर गत शनिवार से मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे पूर्व भाजपा विधायक भीमलाल आर्य ने इस संबंध में आश्वासन मिलने पर अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है.
   
रविवार रात मुख्यमंत्री हरीश रावत से बातचीत में इस संबंध में संभावना तलाश किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद आर्य ने अपना धरना समाप्त कर दिया.
   
आर्य ने इस संबंध में मुख्यमंत्री रावत का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह कुछ ऐसा समाधान निकालेंगे जिससे घनसाली की जनता के चेहरे पर मुस्कान आये.
   
गत मार्च में प्रदेश में पैदा हुए राजनीतिक संघर्ष के दौरान आर्य भाजपा के खिलाफ जाकर मुख्यमंत्री रावत के समर्थन में खड़े रहे थे.
   
उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर उत्तराखंड विधानसभा में 10 मई को हुए शक्ति परीक्षण के दौरान भी आर्य ने रावत के पक्ष में मत दिया था और इसी कारण उन्हें विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment