केदारनाथ में धूमधाम से मना अन्नकूट मेला, बाबा केदार को लगाया गया चावलों का भोग

Last Updated 19 Aug 2016 01:10:00 PM IST

उत्तराखंड में द्वादश ज्योतिर्लिगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ, भालेश्वर मंदिर ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाया गया.


(फाइल फोटो)

इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने केदारपुरी पहुंचकर अन्नकूट मेले में भाग लिया और बाबा केदार को चावलों का भोग अर्पित किया गया.

प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और भोलेश्वर मंदिर ऊखीमठ अन्नकूट मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले को भतूज मेला कहा जाता है.

बदरी-केदार मंदिर समिति प्रत्येक वर्ष इस भतूज मेले का आयोजन करती है.

इस वर्ष केदारनाथ मंदिर में मंदिर समिति की ओर से रात्रि जागरण का आयोजन किया गया.

_SHOW_MID_AD__

केदारनाथ मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया. मेले के दौरान चावल की खीर बनाकर इसका लेप बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को लगाया जाता है.

इस रूप में बाबा केदार के दर्शनों के लिए रात्रि के 12 बजे से चार बजे तक कपाट खोले जाते हैं. इस बीच चार आरतियां सम्पन्न होती हैं. प्रात: बाबा का जलाभिषेक किया जाता है.

केदारनाथ में अन्नकूट मेले को लेकर तीर्थ यात्रियों और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में भारी उत्साह देखा गया. विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और भालेश्वर मंदिर ऊखीमठ में अन्नकूट मेले का आयोजन किया गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment