उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट

Last Updated 08 Aug 2016 03:07:23 PM IST

उत्तराखण्ड के देहरादून में मौसम विभाग ने आधा दर्जन से अधिक जिलों में सोमवार शाम से अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट रहने की हिदायत दी है.


(फाइल फोटो)

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अल्मोड़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून में इस अवधि के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

इस अवधि के दौरान प्रदेश भर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और उनसे कई मागोर्ं पर यातायात बाधित हो रहा है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, रिषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी जिले में हेल्गुगाड, लालढांग और गंगनानी में पहाड़ से मलबा आने के कारण यातायात के लिये बंद हो गया है.
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment